टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने बेटे को जन्म दिया है। मंगलवार रात पति रोहित रेड्डी ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैन्स को दी। मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। रोहित रेड्डी ने अनीता हसनंदानी संग हॉस्पिटल से भी कई फोटोज शेयर कीं। एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने हाल ही में बेबी ब्वॉय के नाम को लेकर बात की। उनका कहना है कि अगर बेटा होता है तो वह उसका नाम ‘रवि’ रखेंगी। रोहित रेड्डी ने भी इस नाम को लेकर हामी भरी।
#AnitaHassnandaniRohitReddyBabyBoy